Pages

Friday 25 October 2013

झांसी रैली LIVE: 'जालिम लोशन की तरह गरीबी की मार्केटिंग कर रहे हैं राहुल'

झांसी. यूपी के झांसी के जीआईसी ग्राउंड में भाजपा की विजय शंखनाद रैली हो रही है। इसमें भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, उमा भारती, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कल्याण सिंह, विनय कटियार और कलराज मिश्र पहुंचे हैं। बॉलीवुड एक्टर और राजनेता राजा बुंदेला बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वह भी मंच पर उपस्थित हैं।
 
बुंदेलखंड की धरती पर नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह का स्वागत करते हुए उमा भारती ने कहा, 'झांसी में इतना बड़ा जनसमूह कभी नहीं देखा है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों का आना अपने आप में इतिहास है। मोदी ने गुजरात में सुशासन दिया है। वहां पर महिलाएं सुरक्षित है, मुसलमान महफूज हैं। उनको रोजी और रोटी मिली हुई है। उनकी इसी उपलब्धि को देखते हुए पार्टी ने पीएम पद का उम्मीदवार बनाया है।'
 
राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं झांसी की धरती पर पहली बार ऐसा जनसैलाब देखा है। बुंदेलखंड के लोगों के लिए गरीबी बड़ा अभिशाप है। किसान आए दिन अकाल और सूखे से जूझ रहा है। नरेंद्र भाई ने गुजरात में जो किया है, उसकी प्रशंसा हर तरफ हो रही है। अमेरीका भी इसका गुणगान कर रहा है। मैं वहां गया था वहां पर अप्रवासीय भारतीयों का कहना था कि मोदी को भारता का पीएम बनना चाहिए। राहुल गांधी जालिम लोशन की तरह गरीबी की मार्केटिंग कर रहे हैं। कांग्रेस ने देश में गरीबी पैदा की है। राहुल गरीबों के घर जाकर मजाक उड़ाते हैं। वहां चारपाई पर लेटकर फोटो खिंचवाते हैं।'
 
अपने भाषण में राजनाथ से एक गलती भी हो गई। उन्होंने उमा भारती को मध्य प्रदेश की पूर्व उप मुख्यमंत्री कह कर संबोधित किया। सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में ये दोनों कांग्रेस के पीठ खुजलाते हैं और दिल्ली में जाकर उनका पीठ सहलाते हैं।
 
बताते चलें कि पूरा झांसी शहर में भाजपा और नरेंद्र मोदी के होर्डिंग-बैनर पटा पड़ा है। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रभारी अमित शाह खुद रैली स्थल पर जमे रहे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी का मानना है कि यह रैली बुंदेलखण्ड की ऐतिहासिक रैली साबित होगी। कानपुर के बाद बुंदेलखंड की धरती पर भी नरेन्द्र मोदी की यह पहली रैली है। मोदी को लेकर बुंदेलखंड में भी लोगों के अंदर जबरदस्त उत्साह है।
 
लोकप्रियता भुनाने के लिए लगाया मोदी टी स्टाल
 
नरेन्द्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को दुकानदार भी भुनाने में पीछे नहीं है। रैली स्थल से आधा किलोमीटर दूर आज रमेश ने मोदी टी स्टाल खोल दी है। मोदी के नाम की टी स्टाल देख लोगों की भीड़ भी वहां अच्छी खासी लगी हुई है। सुबह ही अमित शाह भी स्टेज की फाइनल तैयारी के साथ रैली स्थल का दौरा कर चुके हैं। अब लोगों को इंतजार है तो बस नरेन्द्र मोदी का।

Narendra Modi to woo Bundelkhand with mega Jhansi rally

Jhansi: Days after addressing a huge rally in Uttar Pradesh's Kanpur district, the BJP's prime ministerial candidate Narendra Modi is all set to arrive in the Bundelkhand region to reach out to the people here on Friday. 

According to a report, the main opposition party, BJP, is expecting around two lakh people to attend Modi's Jhansi rally. 

In an order to bring more crowd in Jhansi, the party is reportedly ferrying people from neighbouring Uttar Pradesh and the poll-bound Madhya Pradesh, where assembly elections will held on November 25. 

Vijendra Singh Sisodia, the BJP spokesperson from Madhya Pradesh, said that Modi's message in Jhansi will have a bearing on assembly elections in MP. 

Babu Ram Nishad, BJP's Bundelkhand region president said, "There are no major industries or educational institutions in Bundelkhand, which can cater crowd to Jhansi rally. Majority of the population here are farmers." 

The low population density in Jhansi is said to be the main reason behind BJP's move to ferry audience from neighbouring MP and UP. 

The BJP has only three MLAs from Bundelkhand region- Uma Bharti from Charkhari, Ravi Sharma from Jhansi and Sahdvi Niranjan Jyoti from Hamirpur. 

The party has worked overtime to accord a warm and stupendous welcome to Modi, who is scheduled to address a rally at Government Inter College ground here.

उस झोपड़ी तक जायेंगे मोदी, जहां राहुल ने बितायी थी रात





लखनऊ/झांसी। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी उस जगह पर जाने वाले हैं, जहां पर एक गरीब किसान की झोपड़ी में जाकर राहुल गांधी ने रात बितायी थी और उसके घर का खाना खाया था। जी हां मोदी की अगली रैली बुंदेलखंड में है। 25 अक्टूबर को झांसी में होने वाली रैली को लेकर दो दिन पहले ही पार्टी के नेताओं ने यहां डेरा डाल दिया है। प्रदेश अध्यक्ष से लेकर सभी संगठन मंत्रियों ने रैली को सफल बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। रैली में आने वाली भीड़ और रैली स्थल पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बुंदेलखंड के सभी सात जिलों में दौरा करने का मन बनाया। इसके लिए वह मंगलवार देर शाम झांसी पहुंच गए। रैली में भीड़ कम न रह जाए, इसके लिए वाजपेयी बुधवार से बुंदेलखंड के सभी सातों जिलों का दौरा करेंगे। इसका उद्देश्य रैली में आने वाले लोगों और उनके लिए वाहनों की व्यवस्था करना है। वाजपेयी के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष हरिद्वार दूबे, महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह व पंकज सिंह शामिल हैं। पार्टी के उत्तर प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी भी 24 को झांसी पहुंच रहे हैं। कानपुर में मोदी की सफल रैली के बाद से ही भाजपाइयों में उत्साह का संचार हुआ है और नेताओं का दावा है कि झांसी की रैली भी ऐतिहासिक होगी। प्रदेश के मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला ने बताया कि झांसी में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में मोदी की रैली की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रदेश के लगभग सभी नेता वहां पहुंच चुके हैं। रैली में भाजपा की ओर से 19 कैमरों की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से चैनलों को वीडियो एवं आडियो क्लिपिंग मुहैया कराई जाएगी।

झांसी में मोदी की रैली का काउंट डाउन शुरू Read...


झांसी| उत्तर प्रदेश में बुंदेलों की नगरी और अपनी ऐतिहासिकता के लिए विश्व भर में विख्यात झांसी शहर में नरेंद्र मोदी का आगमन 25 अक्टूबर को होने जा रहा है। झांसी में एक प्रमुख चैराहे पर बड़ी सी होडिर्ंग लगवाई गई है और इसमें एक बड़ी सी घड़ी दर्शायी गई, जो इस बात की तसदीक कर रही है कि मोदी के आने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। होर्डिंग पर मोदी की ओर से अपील की गई है कि..मैं आ रहा हूं..आप भी आएंगे न। भाजपाइयों ने लोगों को रैली स्थल पर लाने के लिए यह अनूठा तरीका अपनाया है, जो झांसी में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। भाजपाइयों की मानें तो खास अंदाज में यह अपील लोगों को आकर्षित करने के लिए ही की गई हैं। कानपुर रैली की सफलता के बाद भाजपाइयों का उत्साह सातवें आसमान पर है। मोदी के आगमन को लेकर भाजपाइयों की तरफ से की गई यह अपील खासतौर से युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी है। इससे पूर्व कानपुर की रैली में भी मोदी की ओर से जनता से खास अंदाज में अपील की गई थी। मोदी ने कानपुर से विजय शंखनाद रैली का आगाज पहले सुनो, फिर चुनो नारे के साथ किया था। होर्डिग्‍स के बारे में भाजपा के प्रदेश इकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा, "नरेंद्र मोदी के प्रति यह भाजपा कार्यकर्ताओं का असीम प्यार है। यह दर्शाता है कि भाजपा और लोगों में मोदी की लोकप्रियता कितनी तेजी से बढ़ रही है।" इस बीच बुंदेलखंड के झांसी शहर में हो रही मोदी की रैली के अपने मायने भी हैं। भाजपा के लिहाज से यह क्षेत्र काफी मायने रखता है। बुंदेलखंड के सात जिले बांदा, हमीरपुर, झांसी, जालौन, ललितपुर, चित्रकूट और महोबा हैं। सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े इस जिले में मोदी के झांसी आगमन की आहट के बाद से ही उथल-पुथल मची हुई है।

Bundelkhand New: Narendra Modi to address rally in Bundelkhand


LUCKNOW: BJP's prime ministerial candidate for the 2014 Lok Sabha elections, Narendra Modi will address a Vijay Shankhnaad rally Friday in Jhansi of the Bundelkhand region, which has been long considered a bastion of the SP and BSP.

The rally, 313 km from here, is the second in Uttar Pradesh out of the proposed nine rallies by year end. It is aimed at not only influencing voters in the four parliamentary constituencies of the Bundelkhand region, but also in districts like Guna, Datia, Panna, Shivpuri, Teekamgarh and Chatarpur in Madhya Pradesh that go to polls next month.

Bharatiya Janata Party (BJP) leaders say Modi will be "seeking account" of the Rs.7,200 crore package given to Bundelkhand region by the central government at the behest of Congress vice-president Rahul Gandhi.

Rahul's political innings in the state began six years back from a Dalit home here, but nothing has happened here, Vijay Bahadur Pathak, BJP spokesman told IANS.

"Despite the Congress hype of political focus and financial assistance to this area, it sadly contributes for the maximum farmer suicides in the state. Both the Congress and Samajwadi Party (SP) try to fool the poor people of this region by mere lip service" he added.

Out of the four Lok Sabha seats in the region - Jalaun, Hamirpur, Banda and Jhansi, the BJP holds no seat, while the Samajwadi Party (SP) and the Bahujan Samaj Party (BSP) have two seats each.

"It is our endeavour not only to take these seats from opposition parties, but also to change the face of the undeveloped Bundelkhand region," state BJP president Laxmikant Bajpayi told IANS.

The rally at the GIC grounds in Jhansi will also see party leader Uma Bharti and former UP chief minister Kalyan Singh, who earlier this year merged his regional party with the BJP.

Tuesday 15 October 2013

बुंदेलखण्ड के सैकड़ों ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव में बुंदेलखण्ड के सैकड़ों ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र में विकास न होने के कारण गुरुवार को होने वाले मतदान का बहिष्कार कर जनप्रतिनिधियों के प्रति अपना आक्रोश प्रकट किया।

सड़क, बिजली और पानी की बदहाली से गुस्साए हमीरपुर जिले के बेरी और इंद्रपुरी गांव के सैकड़ों लोगों ने गुरुवार को मतदान का बहिष्कार कर लोकतंत्र के उत्सव में शामिल होने से इंकार कर दिया।

हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले इन दोनों गावों में करीब 3,000 ग्रामीण मतदाता हैं। सदर विधानसभा क्षेत्र से 2007 का विधानसभा चुनाव अशोक सिंह चंदेल समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर जीते थे।
ग्रामीण गोपाल लोधी ने संवाददाताओं से कहा कि हम लोगों के गांव में सड़क नहीं है। बिना सड़क के आवागमन में बहुत दिक्कतें आती हैं। सड़क बनवाने की मांग को लेकर हमने अपने स्थानीय विधायकों से कई बार गुहार लगाई लेकिन सबने हमें केवल आश्वासन ही दिया। इसलिए हमने किसी नेता को अपना वोट न देने का फैसला किया।

उधर हमीरपुर के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिवास ने आईएएनएस से कहा, "जैसे ही मुझ्झे बहिष्कार की जानकारी मिली मैंने अधिकारियों को गांव भेजकर मामले की जानकारी की तो पता चला कि दोनों गांव के लोगों ने विकास कार्यो से नाराज होने के कारण मतदान का बहिष्कार करने का फैसला किया।"

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों द्वारा काफी समय तक मतदान करने के लिए ग्रामीणों की मान-मनौव्वल की गई लेकिन वे बहिष्कार के अपने फैसले पर अटल रहे। एटा जिले के गुमनापुर और फिरोजाबाद जिले के तुंडना गांव में भी ग्रामीणों द्वारा सड़क और बिजली की समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार किए जाने की खबरें हैं।

बुंदेलखंड में दैवीय आपदा, हजारों किसान प्रभावित

कई साल से दैवीय आपदाओं की वजह से बदहाली का दंश झेल रहे बुंदेलखंड के किसान एक बार फिर दैवीय आपदा के शिकार हो गए हैं। पिछले हफ्ते भारी ठंड़ के बीच पड़े ‘पाला' से हजारों एकड़ दलहन और तिलहन की फसल सूख गई है। पांच अरब से ज्यादा का सरकारी कर्ज के कर्जदार बुंदेली किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे झलक रही हैं, उन्हें सरकारी मदद की भी ज्यादा उम्मीद नहीं है। पिछले कई साल से बुंदेली किसान दैवीय आपदा की मार झेल रहा है, तमाम संसाधनों की कमी के चलते भी इस साल खेतों में दलहन और तिलहन की कुछ बढि़या फसल लहलहा रही थी। किसानों को उम्मीद थी कि अबकी बार वह जहां अपने ऊपर चढ़े सरकारी कर्ज की अदायगी कर सकेगा, वहीं घरेलू खर्च की कमी पूरी करने में भी सफल होगा। लेकिन, पिछले हफ्ते भारी ठंड़ व कोहरे के दौरान जबर्दस्त पड़े ‘पाला' से किसानों की किस्मत में छेद हो गया है। खेतों में लहलहा रही अरहर, चना, मसूर, सरसो और अलसी की फसल पाला की चपेट में आकर सूख गई है। इस दैवीय कहर के शिकार बुंदेलखंड के सभी सातों जनपद बांदा, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, जालौन, झांसी व ललितपुर हुए हैं। 

बांदा जनपद में सबसे ज्यादा नुकसान फतेहगंज के जंगली इलाके के बघोलन, मवासी डेरा, बिलरिया मठ, गोबरी गोड़रामपुर, रक्सा जैसे दो दर्जन ऊबड़-खाबड़ गांवों में हुआ है, यहां खेतों में लहलहाती दलहन-तिलहन की फसल पूरी सूख गई है। गांबरी गोड़रामपुर के किसान गुलाब ने बताया कि ‘इलाके में करीब चार हजार एकड़ की फसल नष्ट हो गई है।' डढ़वामानपुर की ग्राम प्रधान शान्ति यादव का कहना है कि ‘किसानों की पूरी फसल खेतों में खड़ी थी, अबकी बार की फसल देख कर लगता था कि किसान सरकारी कर्ज की अदायगी के अलावा अपनी गृहस्थी का बोझ उठा लेगा। मगर पाला के प्रकोप से सूखी फसल की वजह से हर किसान दाने-दाने को मोहताज हो जाएगा।' बांदा के प्रगतिशील किसानों में गिने जा रहे बड़ोखर गांव के प्रेम सिंह का कहना है कि ‘समूचे जनपद में पाला की चपेट में आकर करीब 20 करोड़ रुपए की फसल नष्ट हो गई है।' चित्रकूटधाम मंडल बांदा में तैनात कृषि उपनिदेशक आर.के. तिवारी की मानें तो बांदा जिले में 19 हजार हेक्टेअर की फसल सूख चुकी है।' जिलाधिकारी जीएस नवीन कुमार का कहना है कि ‘समस्त उपजिला अधिकारियों से उनके इलाके में हुए नुकसान का ब्यौरा मांगा गया है, फसल के मुआवजा के लिए शासन को लिखा जाएगा।' ललितपुर जनपद के किसान राजेश सहरिया ने बताया कि ‘जखौरा ब्लॉक के भरतपुरा, देवगढ़, मंड़वारी, राजगढ़ इलाके के किसान पूरी तौर पर बर्बाद हो चुके हैं, पूरी फसल खेतों में सूख गई है।' भरतपुरा के ग्राम प्रधान सोबरन सिंह यादव का कहना है कि ‘पाला पड़ने से बड़े काश्तकारों का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।' वह बताते हैं कि ‘अरहर, मसूर, चना, सरसो व अलसी की फसल में कोई किसान बीज तक वापस नहीं ला पाएगा।' यहां के जिलाधिकारी ने बताया कि ‘नुकसान का आंकलन करने के लिए राजस्व अधिकारियों की टीम लगाई गई है, रिपोर्ट मिलते ही शासन को मदद के लिए लिखा जाएगा।' चित्रकूट जिले की मऊ-मानिकपुर क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक चन्द्रभान सिंह पटेल ने बताया कि ‘इस जिले में 60-70 फीसदी फसल पाला की वजह से सूख चुकी है।' सत्ता रूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के बांदा-चित्रकूट सांसद आर.के. सिंह पटेल का कहना है कि ‘उन्होंने जिलाधिकारी से सूखी फसल का आंकलन कराने का अनुरोध किया है।' बकौल सांसद, ‘मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर किसानों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।' कमावेश यही आलम महोबा, हमीरपुर और झांसी जिले का है, यहां भी भारी पैमाने पर दलहन और तिलहन की फसल पाले की चपेट में आकर सूख गई है। सामाजिक कार्यों के लिए महात्मा गांधी अवार्ड से सम्मानित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘कृषि एवं पर्यावरण विकास संस्थान' के निदेशक सुरेश रैकवार ने बताया कि ‘बुंदेलखंड के किसानों पर पांच अरब से ज्यादा सरकारी कर्जे का बोझ लदा है, ज्यादातर किसानों ने खाद-बीज के लिए किसान क्रेडिट काडऱ् (केसीसी) से यह कर्ज लिया है।' उन्होंने कहा कि ‘यदि राज्य सरकार ने मुआवजा देने की घोषणा नहीं की तो हताश किसान ‘आत्महत्या' जैसे कदम उठा सकते हैं।' भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) चित्रकूटधाम बांदा परिक्षेत्र के महासचिव ध्रुव सिंह तोमर ने कहा कि ‘पिछले साल भी ओला और बेमौसम बारिस से किसानों की फसल नष्ट हो गई थी, लेकिन एक धेला सरकारी मदद नहीं मिली, इस साल भी सरकारी मदद की ज्यादा उम्मीद नहीं है।' उन्होंने मांग की कि ‘सरकारी कर्ज की वसूली में तत्काल रोंक लगा कर किसानों को न्यूनतम उत्पादन के आधार पर मुआवजा दिया जाए।'